Thursday, July 15, 2021

**बेनाम रिश्ता** # Benaam Rishta





बेनाम रिश्ता













**************************************************

क्या नाम दू तेरे रिश्ते को मैं
जो पूरा तो है पर अधूरा ही रहे 

तय करना है सफर मुझे तेरे संग ही
पर राह तेरी मेरी राह से अलग ही रहे |

है सब कुछ तेरे मेरे दरमिययाँ फिर भी
ये रिश्ता अपना बेनाम ही रहे !

1 comment:

Favourites

किस्मत # Luck #Gratitude

कुछ ऐसे  किस्मत आज़मायी है  के बुराई में भलाई है हर ठोकरे है सबक हर बेज़्ज़ती भुलाई है  किस्मत के फैसलों पे हामी है बाकि तो बातें बेमानी है जो ...