Monday, July 12, 2021

दोस्त | Friend | Friendship | Dosti | Friendship Day | friends Love


ये नज़रें जो मुझसे चुराई है
क्या चोट जिगर पे खाई है,

फिर क्या तेरा दिल टूटा है
यार इतना क्यों रूठा है l 

कुछ हाल तो अपना बयान कर
अपनी मित्रता का मान कर,

 कहके मुझसे तुझे अच्छा लगेगा 
अपनी संगत पे अभिमान कर l

यार इतना क्यों परेशान है
हर बात का समाधान है ll

2 comments:

Favourites

किस्मत # Luck #Gratitude

कुछ ऐसे  किस्मत आज़मायी है  के बुराई में भलाई है हर ठोकरे है सबक हर बेज़्ज़ती भुलाई है  किस्मत के फैसलों पे हामी है बाकि तो बातें बेमानी है जो ...