Monday, July 12, 2021

दोस्त | Friend | Friendship | Dosti | Friendship Day | friends Love


ये नज़रें जो मुझसे चुराई है
क्या चोट जिगर पे खाई है,

फिर क्या तेरा दिल टूटा है
यार इतना क्यों रूठा है l 

कुछ हाल तो अपना बयान कर
अपनी मित्रता का मान कर,

 कहके मुझसे तुझे अच्छा लगेगा 
अपनी संगत पे अभिमान कर l

यार इतना क्यों परेशान है
हर बात का समाधान है ll

2 comments:

Favourites

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लगा लू आज़ादी #श्रृंगार हुआ धरती का चमक रही बनके हरियाली #आज़ादी

इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से मिल रहे है गले अपने अपनों से  समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी...

Popular