# क्या लिखू # Hindi Poetry On What To Write
![]() |
| क्या लिखू |
***********************************************
नीँद नहीं आ रही कोई बताये मैं क्या लिखू ?कुछ ठीक नहीं है कोई बात नहीं है
कुछ नया नहीं है क्या लिखू
मन करता हैं लिख दू सबकुछ
जो मेरी आप बीती है
पर कुछ मज़ा नहीं है कुछ नया नहीं है
मैं वही पुराना क्या लिखू
है मिला एक नया दर्द मुझे,
जिसने है सोता जगा दिया मुझे
अब डर लिखू बेचैनी लिखू
ये मर्ज़ पुराना क्या लिखू
एक तेरी ही चर्चा होती है
जब कोई मुझे मिल जाता है
क्या कहु और क्या नहीं कहु
यही ज़िक्र पुराना क्या लिखू

kya bat hai. kha se late ho dimag me itni acchi poems...k
ReplyDeleteShukriya :)
ReplyDelete