Wednesday, July 14, 2021

# क्या लिखू # Hindi Poetry On What To Write

क्या लिखू







 ***********************************************

नीँद  नहीं आ रही कोई बताये मैं क्या लिखू ?
कुछ ठीक नहीं है कोई बात नहीं है 
कुछ नया नहीं है क्या लिखू 

मन करता हैं लिख दू सबकुछ 
जो मेरी आप बीती है
पर कुछ मज़ा नहीं है  कुछ नया नहीं है 
मैं वही पुराना क्या लिखू  

है मिला एक नया दर्द मुझे,
जिसने है सोता जगा दिया मुझे 
अब डर लिखू बेचैनी लिखू 
ये मर्ज़ पुराना क्या लिखू 

एक तेरी ही चर्चा  होती है 
जब कोई मुझे मिल जाता है 
क्या कहु और क्या नहीं कहु 
यही  ज़िक्र  पुराना क्या लिखू  

       


          

2 comments:

Favourites

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लगा लू आज़ादी #श्रृंगार हुआ धरती का चमक रही बनके हरियाली #आज़ादी

इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से मिल रहे है गले अपने अपनों से  समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी...

Popular