चंचल मन की चंचलता, राधा कृष्ण की बाट दिखा दे , Imaginations Of Person Vast than Universe
चंचल मन की चंचलता
पल में पहुचादे कलकत्ता
आँखों को दर्पण दिखला दे
बीते कलसे फिर मिलवा दे
प्रीत ऐसी खुद को बिसरा दे
सन्यासी स हाल बना दे
पोंछे कोई जो आंसू उसके
निर्मोही संग प्रीत बता दे
एक एक पल की गिनती में
राधा कृष्ण की बाट दिखा दे
चंचल मन की चंचलता तो
कभी हंसे और कभी रुला दे
चाँद की मासूमियत लिए
हर छड़ अपनी कलायें दिखाए दे
प्रेम को अपने नित दिन संजो के
चकोर को अपने चाँद से मिला दे
हिरानी को कस्तूरी दे दे
उसकी जिज्ञासा भुलावा दे
मृगतृष्णा को भी झुठला के
गोपियों संग रास रचा दे
चंचल मन की चंचला तो
आकाश मे भी गंगा बहा दे
हवा से तेज बुद्धि से तीव्र
मन की गति महादेव से मिला दे l l
Comments
Post a Comment
Comments