Tuesday, December 21, 2021

वृन्दावन धाम | कृष्णा भक्ति |DEVOTIONAL POETRY ON SHRI KRISHNA | FAITH IN GOD | RAINBOW COLOURS OF GOD


krishna Bhakti










तेरी राह पे जबसे है चल पड़े  !

बस कदम मेरे तेरी और बढ़े । 


कोई पूछे अगर के जाना कहाँ ?

 कह दू वृन्दावन मैं धाम तेरा  । 


है कैसी कशिश तुझमे ये तो बता ?

ध्यान रहे तुझपे क्यू मेरा सदा !


देखती तुझको मैं  रह जाऊ !

सौंप तुझको सब निश्चिन्त हो जाऊ 


लीन हो जाऊ तेरी भक्ति में मैं ,

और इंद्रधनुषी रंगो में तेरे रंग जाऊ  


मन चाहे तेरी शरण में रह जाऊ !

बनु रज तेरे चरणों की और तर जाऊ ।  


Kindly Listen Short Bhajan On Shri Krishna


9 comments:

Favourites

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लगा लू आज़ादी #श्रृंगार हुआ धरती का चमक रही बनके हरियाली #आज़ादी

इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से मिल रहे है गले अपने अपनों से  समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी...

Popular