Tuesday, October 26, 2021

पतंग | हिंदी कविता | PATANG | Poem on Kite

पतंग


*************************************************

बीती है जो तेरे संग 

जीये  है बस वही पल 

यादें है  उन्ही लम्हों की 

जब थी पतंग डोर  के संग !


हर दिन एक नयी कहानी थी 

आस्मां से ऊपर पतंग उड़ानी थी 

थे आकाश में फैले हुए 

बस  रंग प्यार के बिखरे हुए !


वो भी क्या रंगीन शाम थी 

डोर हाथ में और पतंग तेरे नाम की 


एक डर था मुझे  कहीं पतंग न कट जाये 

डोर रहे  बस हाथ मेरे 

और , तू आंखों से ओझल हो जाये  !


9 comments:

Favourites

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लगा लू आज़ादी #श्रृंगार हुआ धरती का चमक रही बनके हरियाली #आज़ादी

इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से मिल रहे है गले अपने अपनों से  समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी...

Popular