Posts

निश्चल प्रेम | NISCHAL PREM | इक्तफाक़ | IKQTAFAQ | HINDI POETRY ON LOVE & REALITY

Image
निश्चल प्रेम इक्तफाक़ हुआ ऐसा  कोहरा आंखों से छटा ऐसा  देखा था जो आईना बरसो उस चेहरे से दिल भरा ऐसा  ओझल होते ही चेहरे के मन की आँखें खुली कोई तम्मना कोई उम्मीद  रह न गयी शीशे का क्या ?  उसने तो चेहरा दिखाया  मन को भरमा के उसे प्रेम बताया लेकिन , निश्चल है प्रेम और उसकी भाषा  पूंजी ऐसी जिसको सबने अपनाया  न खोने का डर न पाने की इच्छा   न जात - पात और द्वेष किसी का  परवाह जिसमे एक दूजे की रहे  और खुद से पहले तुम्हारा ध्यान रहे।  

ॐ नमः शिवाय | ॐ नमः शिवाय श्लोक | Shiv Bhakti | Shivji Pooja | Shivratri

Image
ॐ नमः शिवाय    ************************************************************* ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् हम पृथ्वीलोक, भुवर्लोक और स्वर्लोक में व्याप्त उस सृष्टिकर्ता प्रकाशमान परमात्मा के तेज का ध्यान करते हैं। हमारी बुद्धि को सन्मार्ग की तरफ चलने के लिए परमात्मा का तेज प्रेरित करे।

Best Happy Navratri Wishes In Hindi | Navrtari Wishes | Religious Wishes | शुभ नवरात्री

Image
  शुभ नवरात्री Wishes माता रानी की कृपा आप सब पर सदैव रहे  नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये 

JAI MAA AMBE | DURGA | ASHTMI | शुभ नवरात्रे

Image
शुभ नवरात्रे   **************************************** जय माँ अम्बे अपनी कृपा हम सब पर सदैव बनाये रखना अपनी कृपा हम सब पर सदैव बनाये रखना

ये मोहब्बत फिर दुबारा न हुई | Sad Poetry On Love | Love Quotes

Image
ये मोहब्बत फिर दुबारा न हुई ***************************************** ये मोहब्बत फिर दुबारा न हुई जिसे चाहा उससे लकीरे न मिली  राह देखते थे जिनकी देर रात तलक  उन रातो की कभी सुबह नहीं हुई  इंतज़ार से नवाज़ा गया इश्क़ को अपने  क्या कहे फुर्सत जो थी हमें ताउम्र की  आज भी  है  याद मुझे तेरी कही हर बात  मैं हूँ वही पर एक उम्र निकल गयी

हक़ीक़त यही है वो दिन भी आएगा | Poetry On Life's End Death | जीवन का सत्य - मौत पे कविता

Image
जीवन का सत्य - मौत पे कविता  ********************************************* हक़ीक़त यही है वो दिन भी आएगा  छोड़ पीछे सबकुछ जब जाना पड़ेगा   जो रिश्ते हमें जान से भी  है  प्यारे  उन्ही को अलविदा कहना पड़ेगा  छूटेगा सब कुछ ये घर और घराना  दोस्तो से अपना मिलना मिलाना  साया भी अपना साथ छोड़ जायेगा हक़ीक़त यही है वो दिन भी आएगा  ज़िन्दगी भर की मेहनत काम न आएगी सूझ बूझ सब बेमानी हो जाएगी  धन दौलत सब रखा रह जायेगा  हक़ीक़त यही है की वो दिन भी आएगा धोखा लगेगा जो जीवन जिया है  हक़ीक़त को जब अपनाना पड़ेगा सोने सी काया जिसको इतना सजाया हक़ीक़त यही है उसे खोना पड़ेगा  आंखों में आंसू दर्द सीने में रहेगा  लब पे किसी अपने का नाम सजेगा  चंद सांसे और फिर राम नाम होगा  मिट्टी को अपनी ख़ाख़ होना पड़ेगा  । । 

Jai Shri Hanuman | Shri Ram Bhakt | Darmik Quote

Image
  श्री हनुमान  केसरीनन्दन नाम है श्री राम भक्त हनुमान है  जो भी आता इनकी शरण में उसके बनते बिगड़े काम है ।   Pls enjoy the short clip on Shri Ram Bhakt HANUMAN

#न्यू लव #shorts #love status #best love quote

Image
प्यार है तुझसे ही  करना लड़ना भी तेरे साथ है अब सफर कैसा भी हो मुझे चलना  तेरे साथ है   । Enjoy the Short clip on Love

हार भी ज़रूरी है | Motivational Quote | Good Morning Wishes

Image
Motivational Quote   *************************** हार भी ज़रूरी है  ये हमारी कामियूं को दर्शाती है  उन्नति का मूल हम जान सके  ये हमें कर्मशील और विनम्र  बनाती है।    Enjoy short clip on Motivational Quote 

श्री राधेय राधेय | JAI SHRI KRISHNA

Image
  ******************************** जब-जब धर्म की हानि और अधर्म की वृद्धि होती है,   तब-तब मैं स्वयं को प्रकट करता हूँ। Pls enjoy The Short Clip On SHRI KRISHNA

मन मेरा तेरी भक्ति में रहे | WAHEGURU JI | AMRITSIR | SATNAM WAHEGURU

Image
  मन मेरा तेरी भक्ति में रहे  कृपा को तेरी नमन करे  मैं जो कुछ हूँ प्रभु  करुणा है तेरी ! सजदे में तेरे मेरा शीश झुके ।  Kindly Watch short video 

ॐ नमः शिवाय | जीवन का तो सत्य तुम्ही हो | SHIV JI STATUS | MAHAKAAL STATUS

Image
हे शिव मेरे महाकाल *************************** आरम्भ तुम्ही  हो ,अंत तुम ही हो  इस जीवन का आधार तुम्ही हो हे शिव मेरे महाकाल जीवन का तो सत्य तुम्ही हो।  pls enjoy the short video on Shiv Ji

Waheguru Ji | AmritSir | Satnam Waheguru Ji

Image
  Waheguru Ji - Amritsir ********************************* बिन मांगे जहाँ सबकुछ मिले अमृत सरोवर मन पवित्र करे वाहेगुरु प्रभु वाहेगुरु  शरण में आके तेरी मुझे चैन मिले।   Pls watch the beautiful short video

जय श्री राधे | RADHA KRISHNA STATUS | KRISHNA BHAJAN | JANMASHTMI

Image
  जय श्री राधे **************************** और न कुछ माँगु मैं तुझसे मेरे चित्त में बस तू ही बसे जय श्री राधे , कृष्ण मुरारी  तेरे चरणों में मुझको स्थान मिले तेरा सुमिरन करते उमरिया बीते सेवा में तेरी मेरा जीवन रहे और न कुछ माँगु मैं तुझसे बस सर पे सदा तेरा हाथ रहे ।  PLS ENJOY THE BEAUTIFUL CLIP

श्री कृष्णा जन्म | जन्माष्टमी | Radhey Krishna Status

Image
  नैनो में करुणा विश्वास मुख चंचल मन भाता एहसास देख के तुझको होता आभास दुःख दूर हुए भगवन आके तेरे पास।  Enjoy Short Clip On Janmashtmi

मर्ज़ की दवा | Short Love Quote | 4 lines on Love

Image
 PLs enjoy , Short clip on Love Quote 4 lines on Love *************************** मेरे मर्ज़ की दवा  यार तेरे पास है  दीदार होते रहे तेरा फिर इलाज मेरा कामयाब है। 

सावन | SAWAN | RAIN | SHORT POETRY ON RAIN | बरसात status

Image
RAIN तेरे संग इस सावन में आ , भीगे जमके बारिश में भूलके सारी.. दुनियादारी आ जी ले इस मौसम में !    Pls enjoy short clip on Barsaat Status

रक्तचाप | बीपी ( ब्लड प्रेशर) | Symptoms of High & Low Blood Pressure|

Image
नमस्कार दोस्तो !  आज की  कविता मैंने ब्लड प्रेशर (बीपी ) बीमारी पे लिखी है, जैसा की हम सब जानते है कि ये एक खतरनाक बीमारी है और आजकल हम अक्सर सुनते है की  हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट या फिर दिल का दौरा पड़ने से अचानक किसी की जान चली जाती है।  मैंने बीपी  बीमारी को कविता के रूप में पेश किया है जिसमे हाई और लो बीपी के लक्षण बताये है।  साथ ही अच्छे खान पान और अच्छी जीवनशैली पे ध्यान देने की गुज़ारिश  की है।  दोस्तो,  हमारा शरीर बहुमूल्य है और आखिरी समय तक यही हमारे साथ भी रहता है इसलिए हमें अपना खास ध्यान रखना चाहिए।।  बीपी ( Blood Pressure )  रक्तचाप बीपी है एक खतनाक बीमारी हृदय पे पड़ता है दबाव बड़ा भारी इस कारण पड़ता  है दिल का दौरा  देखना पड़ता है मौत का चेहरा  साइलेंट किलर भी इसको कहते  इलाज से पहले ही कई बार दम तोड़ देते ।   घबराहट, सिरदर्द   साँस लेने में परेशानी छाती में दर्द , बेचैनी और   धड़कन अनियमित हो जानी  ।   आंखों के आगे अँधेरा छाना  अधिक गर्मी और पसीना...

मिज़ाजे यार क्या कहिये | Hindi Poetry On Love

Image
मिज़ाजे यार क्या कहिये ****************************************** मिज़ाजे यार क्या कहिये सुबह या शाम क्या कहिये  पहलु में तेरे बैठे है  किस्मतें यार क्या कहिये तबीयतऐ हाल क्या कहिये रंग है गुलाल क्या कहिये चेहरे पे चाँद क्या कहिये ये इश्क़ खुमारी क्या कहिये  इस मर्ज़ की दवा तो क्या कहिये  ज़िन्दगी सुकून से बीते तो क्या कहिये हो दिल में आसरा तो क्या कहिये रब दे ऐसी किस्मत तो क्या कहिये ।  

Sad lines on Love | Love Quote | Sad poetry

Image
sad lines तेरे बदलने का अफ़सोस नहीं दुःख है , के तेरे लिए हमने खुद को बदल दिया। 

परहेज़ | NO TO LOVE | MISSING LOVE QUOTE | SAD POETRY | HEARTBREAK

Image
NO TO LOVE   *************************************** मर्ज़ ये दिल का लगे है दवा न असर करे है हो गई है शिकायत सबको तेरे इश्क़ से परहेज़ कहे है।  Enjoy Short Poetry On : No To Love 

एक ऐसी भी यारी हो | Hindi Poetry On love & Friendship | दोस्ती | Best friends | friendship day poem

Image
 एक ऐसी भी यारी हो ******************************************* चल कहीं और लगाए दिल नहीं भाती अब कोई महफ़िल चेहरो पे मुखोटे सबके है जो है नहीं ये वो दिखते है मतलब बातों के गहरे है बस अपनी अपनी कहते है यहाँ पूरी दुनियदारी है बस अपनी दुक़ान चलानी है चल ढूंढे कोई यार अपना  बातों में सच्चाई जिसकी हो कभी चोट जिगर पे खाई हो जो तेरा मेरा नहीं  करे ज़ख्मो पे जो मलहम रखे  मैं मान लू उसको यार अपना   एक ऐसी भी यारी हो दिल जिसका आभारी हो  जिससे मिलके हो ख़ुशी दुगनी  किसी में तो ऐसी दिलदारी हो  ।  

झूठ | LIE | Short Poetry On Jhoot | Beautiful Quote on LIE | झूठा

Image
TheMisVi.Com ************************************ सच है ! वो खूबसूरत है उसपे ऐतबार कैसे होगा  इतनी सफाई से बोलेगा झूठ के खुद को भी ऐतराज़ न होगा। 

सोचा है मैं तुझसे कहुँ | Hindi Poetry on Love | Romantic Poetry | करवाचौथ | 14th Feb Valentine's Poem

Image
सोचा है मैं तुझसे कहुँ ` ********************************* *********************************  सोचा है मैं तुझसे कहुँ आ के तेरे साये में रहु आइना देखने की चाह न हो  खुद को तेरी आंखों में दिखू सोचा है मैं तुझसे कहुँ पूरे सोलह सिंगार करू तेरे माथे से लेके तिलक पिया में अपनी मांग भरु  सोचा है में तुझसे कहुँ  थोड़ी ज़िद थोड़ी नाराज़ रहु और मनाने पे तेरे सजन जारी अपनी खाइशें करू सोचा है मैं तुझसे कहुँ बिन  तेरे मैं कैसे रहु बुला लो चाहे पास मुझे  या पास मेरे आ जाओ तुम 

वो दिलदार है | Hindi Poetry On Love | इत्मीनान | Short Poetry ON LOVE & FRIENDSHIP

Image
वही दिलदार है ******************************************* हर इश्क़ की हो जीत तो क्या बात है  मिले जिसको विसाल-ए-यार वो कामयाब है जहाँ इंतज़ार हो ख़त्म वहीँ इत्मीनान है  एक सच्चा साथी खुदा के समान है पर जो मंज़िल तक साथ दे  वही दिलदार है।  ENJOY SHORT CLIP ON VO DILDAAR HAI 

तेरे प्यार को धोखे का नाम दे दिया | Hindi Poetry On Love & Life

Image
तेरे प्यार को धोखे का नाम दे दिया  ******************************** तेरे प्यार को धोखे का नाम दे दिया जब कुछ न कर सके तुझे इलज़ाम दे दिया वक़्त की साजिशों पे ज़ोर नहीं अपना ज़िन्दगी को इसलिए एक चाल कह दिया  बिताया समय मैंने जो साये में तेरे  उस  वक़्त को घनी धूप की छाँव कह दिया  क्या सज़ा देते अपनी किस्मत को हम  फैसलों को इसलिए मंज़ूर कर लिया 

मेरा दिल मेरी जान ! HINDI POETRY ON LOVE, FRIENDSHIP , DESIRES & MEMORIES | MEMORABLE MOMENTS OF LOVE ...

Image
मेरा दिल मेरी जान !  ************************************* मेरा दिल और  मेरी जान  लौटा दो मुझे  मेरे अरमान  वो  झूठा  सा  गुस्सा  और सच्चा वाला  प्यार  खट्टी मिट्ठी सी बातें  साथ में  नखरे हज़ार    कुछ तेरे मेरे सपने   दिनभर  लड़ते झगड़ते   न ख़तम होने वाली बातें  और अपनी मर्ज़ी की शर्ते   चाय - भुजिआ का साथ उसपे चर्चे हज़ार  वो महकता लाल  दुपट्टा  जिसमे सितारे हज़ार  मोटरसाइकिल पे मस्ती और शीशे पे लगी  बिंदी    पलंग का सिरहाना  खिलौनों का सजाना  पास में रखी तस्वीर  है दिल के  बेहद  करीब    है  बस यही  यार   उम्मीद करू इस बार   लेके  आ जाओ इन सबको फिर  एकबार  इनकी भी कमी खली  तुम्हारे साथ साथ  !!

तेरे होके भी तेरे न हुए |Sad Hindi Poetry On Love | Missing | Memories | Love Quotes

Image
तेरे होके भी तेरे न हुए **************************** इतने कभी मजबूर न हुए तेरे होके भी तेरे न हुए क्या शिकायत करते गैरो से  अपनों से भी वाक़िफ़ न हुए  आइना फिर न देखा कभी  जबसे साथ छूटा अपना  क्या करते श्रृंगार सजन  जब बहने लगा नैनो से कजरा  बिन तेरे सावन भी पतझड़ लगे कोयल की कूक कानो को चुभे  दिन बीते मानो बरस समान रातें जैसे सदियाँ लगे खबर अब सबको होने लगी इच्छाएं पिंजरे में कैद होने लगी  था बसेरा जिन दरख्तों पे अपना किस्मत उन्हें अब उजाड़ने लगी ।  

माफ़ | Forgive | Gudmorning Quote | Hindi Quote On Forgiveness

Image
 Forgive    ***************************** नसीबा अब और किस्से न बना हक़ीक़त में रहने दे सपने न दिखा  जानता हूँ दगा मिला है अपनों से  तू फिर माफ़ करदे और ये  दूरियां मिटा

Short Poetry : मंज़िल / तसुव्वर / इक्तफाक़ : Best Life Quote In Hindi

Image
इक्तफाक़  ******************** एक तसुव्वर एक ख्याल एक इंतज़ार है ज़िन्दगी और कुछ नहीं अधूरा ख्वाब है एक जुस्तुजू एक एहसास एक इक्तफाक़ है   राहें है बेशुमार गर मंज़िल मुहाल है      

रेत का किनारा | RET KA KINARA | HINDI POETRY ON LUCK - REASON & LIFE | किस्मत

Image
रेत का किनारा  ************************** ये किस्मत है जो खेल खेलती है रेगिस्तान में भी पानी देखती है जो मिल नहीं सकता मिलाती है उससे  बंजर भूमि में भी हरयाली देखती है।   हम तो कठपुतली है हाथों के इसकी  मन चाहा हमसे ये खेल खेलती है  जिन राहो को पीछे छोड़ आये है  वही से गुजरने को फिर कहती है  । जो बने थे वजह हसने की कभी दर्द का अब वो कारण बने है  छल से छाला है किस्मत ने जिन्हे  क्या अरमां कभी उनके पूरे हुए है ।  क्या कहे इन लकीरो में क्या लिखा है  जो साथ है अपना बाकि धोखा जिया है  बस है किस्मत का ये खेल सारा  कभी मिले मोती कभी रेत का किनारा   । 

इस धरा से दूर गगन से दूर चले | HINDI POETRY ON LOVE, EQUALITY, UNITY & FREEDOM | IS DHARA SE DOOR GAGAN SE DOOR CHALEIN

Image
         HINDI POETRY ON LOVE, EQUALITY, UNITY & FREEDOM ******************************************* इस धरा से दूर गगन से दूर चले गर तुम साथ दो तो नए सफर पे चले खाइशो से परे उमीदों से बेखबर हो सुकून जहाँ ऐसी डगर पे चले   कोई शिकवा गिला किसी को न रहे जहाँ सब हो एक समान ऐसे गुलिस्तां में चले  जहाँ  दुख दर्द किसी को छू न सके चल ऐसी कोई दुनिया बसाने चले  सब धर्मो पे विश्वास और एकता रहे  एक मत हो  सबका  कोई न बंधन रहे एक ही मंज़िल एक रास्ता रहे जहाँ प्रेम ही हो भाषा ऐसी आस्था रहे   इस धरा से दूर गगन से दूर चले गर तुम साथ दो तो नए सफर पे चले।  Pls enjoy the short video on abv poetry

बिछड़ना हमें था | BICHADANA HAME THA | SAD POETRY ON LOVE

Image
Short Poetry On बिछड़ना हमें था **************************** बिछड़ना हमें था *********************************************** सोचता हूँ  तुमसे  मुलाकात क्यों हुई  क्यों हमारी इतनी बातें हुई  तकलीफें ज़िन्दगी में कम न थी  जो  तेरी  यादें भी  उनमे  शामिल  हुई  !  हर मुसीबतो से लड़ता रहा  हूँ    देर से ही सही पर जीतता रहा  हूँ   क्या पता था शिकस्त प्रेम में होगी जीत के भी हार जाऊ ऐसी किस्मत होगी ! उम्र भर तेरा दुःख मुझको को खलेगा हर कदम पे तेरा साया दिखेगा  एक सवाल दिल हमेशा करेगा  क्यों मिले थे हम जब बिछड़ना हमें था !

बदलते रिश्ते | BADALTE RISHTE | HINDI POETRY ON CHANGING RELATIONS WITH TIME

Image
  बदलते रिश्ते  ************************************** चाहते थे तेरे रंग में रंगे अफ़सोस तेरे रंग फरेबी लगे  झूठी दुनिया के खाव्ब मुझे  असल जिंदगी  के धोखे लगे  बातें है मोह्हबत की  पर लब पे तो शिकवे दिखे  साथ  रहना है जिनके मुझे  रिश्ता क्या है कहते दिखे  गैरो की तो बात अलग है  रूप अपनों के बदलते दिखे  है वक़्त सही तो सब सही औकात देख फैसले बदलते दिखे। 

मुक्कमल इश्क़ | All Love | Defame In Love

Image
मुक्कमल  इश्क़ ********************************* और क्या क्या करवाएगा  इश्क़ ये तेरा बेज़्ज़ती, बदनामी और दिल तोडना  मेरा और कितना इंतज़ार करे  यार तेरा  साल , २ साल या उम्र भर तेरा।  किस किस से छुपेगा  हाले दिल अपना  जिक्र होगा जब सरेआम अपना  किस किस से कहोगे इश्क़ सच्चा था अपना   आएगा सबके सामने जब मसला अपना।   बदनामी के सिवा और कुछ ना मिलेगा ये इश्क़ है ... जो अधूरा रह के भी मुक्कमल रहेगा। 

अरमानो की डोर | ARMANOO KI DOR | Poetry On New Relation, Trust & Love | Friendship & Commitment

Image
अरमानो की डोर ****************************** फिर देखा एक सपना  है शायद कोई अपना है बुला रहा है पास मुझे एक नयी शुरुवात की आस लिए आँखों में उमंगें जिसकी है देख के मुझको पूरी होती है है जिसके दिल में प्यार बहुत ऐसी सूरत उसकी लगती है  कौन है जो चाह रहा  फिर मन उपवन खिला रहा बेरंग फूलो में डाल के रंग मेरी जीवन बगिया महका रहा।  मैं  भी चलदी हूँ उसकी ओर ले के अरमानो की डोर  कदम से कदम   है   मिला लिए  और फासले कम हो गए । 

ज़िन्दगी की पहचान | JINDAGI KI PEHCHAAN | INTRODUCTION OF LIFE

Image
ज़िन्दगी **************************** ज़िन्दगी सफर में खुद से ,  रूबरू कराती रही मुझे  है सफर ही ज़िन्दगी ,  बस बताती रही मुझे  जो मिल गया मुझे   वो भी मेरा नहीं  बस इसी बात का एहसास  कराती रही मुझे !

नींव - रिश्तों की | Neev - BASE OF FAMILY RELATIONS | DISLOYAL RELATIONS

Image
नींव  दिल टूटने का  अफ़सोस  है  तेरे  विश्वास टूटा तेरा खेद है मुझे  कोशिशे न काम आ सकी तेरी  साथ रहने की कभी । रहा जिन रिश्तों पे  विश्वास तुझे  वो तो गैरों से भी बेदर्द है  निभा रहा है दोस्त तू जो रिश्ते सभी नाम के है  । अपनो से हारी है दुनिया इसमें न कोई संदेह है गिरना तय है   उन घरो का  नींव  जिनकी कमज़ोर है   ।

आज़ादी | Freedom Of Thoughts & Equality | Motivational Poetry For Believe In Yourself | Be You

Image
  आज़ादी  सभी बंधनों से अलग  एक खास बंधन में बंधी हूँ आज़ादी हूँ मैं सिर्फ अपने विचारों से जुडी हूँ।  जात पात का भेद नहीं है मेरा किसी से बैर नहीं है है सभी रंगो पे अभिमान  हर मज़हब में आस्था रही है।  मान सम्मान अधिकार सभी के मुझको तो बस खुद पे यकीं है  रोक टोक से दूर बहुत मैं  जो हो सबके हित में वही , सही है।  परखू मैं इस  दुनिया को अपने  ख्याल  और अनुभव लिए  हूँ अपने आप में मुकम्मल  अपनी एक  पहचान लिए।  सीमाएं मेरी कोई नहीं फैली हूँ खुशबू की तरह पाने चाहे हर कोई मुझे हाँ, आज़ादी है नाम मेरा।