Thursday, June 16, 2022

सोचा है मैं तुझसे कहुँ | Hindi Poetry on Love | Romantic Poetry | करवाचौथ | 14th Feb Valentine's Poem


सोचा है मैं तुझसे कहुँ






`



*********************************

*********************************

 सोचा है मैं तुझसे कहुँ

आ के तेरे साये में रहु

आइना देखने की चाह न हो 

खुद को तेरी आंखों में दिखू


सोचा है मैं तुझसे कहुँ

पूरे सोलह सिंगार करू

तेरे माथे से लेके तिलक

पिया में अपनी मांग भरु 


सोचा है में तुझसे कहुँ 

थोड़ी ज़िद थोड़ी नाराज़ रहु

और मनाने पे तेरे सजन

जारी अपनी खाइशें करू


सोचा है मैं तुझसे कहुँ

बिन  तेरे मैं कैसे रहु

बुला लो चाहे पास मुझे 

या पास मेरे आ जाओ तुम 

No comments:

Post a Comment

Favourites

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लगा लू आज़ादी #श्रृंगार हुआ धरती का चमक रही बनके हरियाली #आज़ादी

इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से मिल रहे है गले अपने अपनों से  समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी...

Popular