Thursday, June 30, 2022

मिज़ाजे यार क्या कहिये | Hindi Poetry On Love

मिज़ाजे यार क्या कहिये











******************************************

मिज़ाजे यार क्या कहिये

सुबह या शाम क्या कहिये 

पहलु में तेरे बैठे है 

किस्मतें यार क्या कहिये


तबीयतऐ हाल क्या कहिये

रंग है गुलाल क्या कहिये

चेहरे पे चाँद क्या कहिये

ये इश्क़ खुमारी क्या कहिये 


इस मर्ज़ की दवा तो क्या कहिये 

ज़िन्दगी सुकून से बीते तो क्या कहिये

हो दिल में आसरा तो क्या कहिये

रब दे ऐसी किस्मत तो क्या कहिये ।  

No comments:

Post a Comment

Favourites

किस्मत # Luck #Gratitude

कुछ ऐसे  किस्मत आज़मायी है  के बुराई में भलाई है हर ठोकरे है सबक हर बेज़्ज़ती भुलाई है  किस्मत के फैसलों पे हामी है बाकि तो बातें बेमानी है जो ...