रहु धरती माँ के संग, Village Life, Living With Nature
जानते है एक गांव है
नदी किनारे बसा हुआ
बांस ओर पाकड़ के
पेड़ से घिरा हुआ
प्राचीन मंदिर लाल कुआ
पहचान पुरानी लिए हुआ
आम के बाग महुआ के पेड़
खेत खलियआन से सजा हुआ
सावन में बारिश का शोर
पगडंडी पे नाचे मोर
ठंडी में छीमी की खेती
घर घर बनती घुघरी रोटी
गरमी में पके आम की दाल
संग सत्तू भौरी चोखा अचार
पतझड़ में है बेल का रस
चना चबैना गुड़ और चिवड़ा
चूल्हे पर है मोटी रोटी
उसकी तयारी शाम से होती
लकड़ी काटो ऊपरि लाओ
गोधूलि बाद रसोई लगाओ
नौ बजे लग गई है खटिया
पांच बजे फिर उठना भैया
की किसानी फसल लगी
घर की ऐसे बर्कत्त हुई
गाए गोरू भी रहते घर में
सामान्य और खुशहाल जिंदगी
रहना चाहु गाँव मैं
बैठु किसी तरुवर की छाँव मैं
देखु जीवन के असली रंग
रहु धरती माँ के संग
%20(1).png)
बहुत सुन्दर
ReplyDeleteवाह वाह क्या बात है
ReplyDelete