Saturday, January 01, 2022

दिल के करीब 💕 | Romantic Poetry on Love & Friendship | Feelings For Love 💕

Pls Watch  Short Video on Romantic Poetry
 

        Dil Ke Karib


एक प्यारा सा शब्द इश्क़ है 

जो हर दिल को अज़ीज़ है । 

जिसको हो जाये ये ,

वो बड़ा ही खुशनसीब है ।  

एक अलग दुनिया ,

एक नयी उम्मीद है । 

सभी रंगों से जो मिलके बने ,

एक नायाब तस्वीर है !

जो दिल के बेहद करीब है  ,

उसी का नाम तो इश्क़ है । 

एक ख्याल ,एक ख़्वाब 

और एक नई रौशनी है   ! !


4 comments:

Favourites

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लगा लू आज़ादी #श्रृंगार हुआ धरती का चमक रही बनके हरियाली #आज़ादी

इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से मिल रहे है गले अपने अपनों से  समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी...

Popular