Friday, January 07, 2022

मुलाकात तो हुई | Beautiful Poetry on Meeting With Love In Dreams | Romantic Poetry | Desire To Dream

Mulaakat 








सपनो में ही सही

मुलाकात तो हुई

जो तुमसे कहने थी ,

वो बात तो हुई । 


माना के सपना था मेरा 

जिसमे तुझसे मिल लिए  ,

एक अरसे बाद ही सही 

तेरी बाहों में सो लिए। 


मुस्कुराती शक़ल तेरी

फिर आंखों में बस गयी

एक रात में ही मानो ,

मैंने कई सादिया जी ली । 


ऐसा ही कोई सपना 

मेरे यार फिर दिखे

मैं सामने बैठु तेरे ,

तू मुझे देखता रहे !!  

Pls watch small video on Mulakaat To Hui



4 comments:

Favourites

किस्मत # Luck #Gratitude

कुछ ऐसे  किस्मत आज़मायी है  के बुराई में भलाई है हर ठोकरे है सबक हर बेज़्ज़ती भुलाई है  किस्मत के फैसलों पे हामी है बाकि तो बातें बेमानी है जो ...