Posts

Showing posts from July, 2025

किस्मत # Luck #Gratitude

Image
कुछ ऐसे  किस्मत आज़मायी है  के बुराई में भलाई है हर ठोकरे है सबक हर बेज़्ज़ती भुलाई है  किस्मत के फैसलों पे हामी है बाकि तो बातें बेमानी है जो मुक़द्दर रहा वो मिल गया  नीली छतरी वाले की मेहरबानी है 

आपको सुप्रभात # सुप्रभात #Good Morning Quotes #सुविचार

Image
  ***************************************** तुझसे ज़ादा तेरा ख्याल रखते है  तेरा ज़िक्र नहीं फ़िक्र करते है नज़र न लगे तुझको ये सोचकर  काले धागे पे सब्र रखते है  बस हम कहते नहीं  लोग कह देते है ।। 

है प्रभु तेरी ये कैसी माया # Jai Bhole Shankar #ॐ नमः: पार्वती पतये, हर हर महादेव।।

Image
है प्रभु तेरी ये कैसी माया जानके तूने सब खेल रचाया साथ रहके मेरे मुझे दर दर भटकाया दिया ज्ञान तूने था अज्ञानी मैं तो ली ऐसी परीक्षा के जीना सिखाया रहा ऊँगली थामे तू मेरी हमेशा मैं अभागा ऐसा जो समझ न पाया तेरे दिए सुख है तेरे दिए दुःख है है काया भी तेरी मैं क्यू अभिमाया न जानू कुछ मैं सब तुझको पता है तेरे फैसलों में प्रभु मेरा भला है  मेरे लिए भगवन दुःख में है सुख ढूंढा  की ऐसी कृपा के दर्द भी मुझको भूला तेरा किया हरदम प्रभु होता सही है तू साथ रहता है मेरे मेरे पर दिखता नहीं है 

Jai Bhoolenath #Karuna Karo Kasht Haro

Image
 

जहाँ कोई नहीं वहां तू है प्रभु # ShivBhakti # Shiv Shakti

Image
जहाँ  कोई नहीं वहां  तू है प्रभु हम सब में है जो जल रही वो तेरी ही तो लौ है प्रभु क्या बोलू कुछ कह न सकु तुम तो शब्दों की श्रृंखला हो प्रभु  उठते बैठते सोते  जागते लब पे रहता तेरा नाम प्रभु तेरा कोई स्वरुप नहीं  फिर भी ख्याल आ जाता है बंद करू जो आँखें अपनी दर्शन तेरा हो जाता है मेरे अंदर भीतर बाहर गूंजता है तेरा नाम प्रभु रहु कहीं मैं भगवन , लेकिन तू रहता है मेरे साथ प्रभु ।।