Monday, December 30, 2024

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु












गोपाला प्रभु नाम थारो

गोपियन की मटकी तोड़ डारो

माखन देख तोरा जी ललचाए

नटखट कन्हैया बाज़ न आये


आंख मिचोली मैया के संग

रात दिन उनको सतायु

ऐसो छलियौ छैल छबीलो

हर कोई तोको नज़र लगायौ 


बालों में है मोर पंख को 

नैनन में तोरे कजरा सुहायो 

छोटे से मुख में ब्रह्माण्ड दिखत है

कैसे कोई तोको जान पायो


राधा संग तोरी प्रीत पुरानी

गोपियन संग रास रचयओ

ऐसी लीला कान्हा तोरी

सुनत कहत मोरा दिन ढल  जायौ 





No comments:

Post a Comment

Favourites

अब भी सुकून बाकी है, इस खुले आसमान के नीचे अब भी सुकून बाकी है

बीत रही है सुख - दुख के किस्सों की जिंदगी कह रही है बढ़ती उमर रुकजा ए जिंदगी माना तजुरबे है बहुत फिर भी सीखना बाकी है रिश्ते में लगी गांठो क...

Popular