Tuesday, December 17, 2024

हे भोलेभंडारी त्रिपुरारी # महादेव













हे भोलेभंडारी त्रिपुरारी

तुम हो जटाधारी

हाथ में त्रिशूल और माथे पे चंद्र

नंदी का साथ और सापों का संग 

पल भर में  मान जाते ऐसे भगवन

रूद्र रूप तेरा अति प्रचंड 

हो भोलेनाथ प्रभु भक्तन की आस 

कृपा करो इतनी रहु तेरा दास 

परम पिता परमेश्वर देवो के देव 

हे भोलेभंडारी त्रिपुरारी

मैं  तेरे कदमो की रज

मेरा ये जीवन 

प्रभु तुझको अर्पण। 



No comments:

Post a Comment

Favourites

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लगा लू आज़ादी #श्रृंगार हुआ धरती का चमक रही बनके हरियाली #आज़ादी

इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से मिल रहे है गले अपने अपनों से  समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी...

Popular