Teacher's Day |
***************************************************
गुरु गोविन्द दोउ खड़े
काके लांगु पाएं
बलिहारी गुरु आपने
गोविन्द दियो बताये
इस दोहे के अनुसार
गुरु और भगवान् दोनों ही सामने खड़े है
लेकिन गुरु ने भगवान् के बारे में शिष्य को अवगत करा रखा है
और जो ज्ञान देता है वही गुरु है और बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिलता
इसलिए गुरु के चरण स्पर्श प्रभु से पहले किये जाते है।
No comments:
Post a Comment