Posts

Showing posts from February, 2022

कसम है मेरी | KASAM | HINDI POETRY ON LOVE | LIKING SOMEONE | IN LOVE | FEELINGS FOR LOVE

Image
कसम है मेरी  तेरी नज़र ऐसा असर कर गयी  देखते ही दिल में घर कर गयी सुध अपनी मुझे अब कुछ न रही जबसे ख्यालो में मेरे तू बस गयी ।  उमीदे तुझसे अब जुड़ने लगी फिर से जीने की मन में उमंगें बढ़ी जो कही न किसी से वो बातें कहीं जबसे जीने की तेरे संग कस्मे हुई।  अब तो दिन में सपने सजोने लगे जबसे नाम  तेरा हम जपने लगे  क्यू न कोई मुझे अब तुझसा लगे तेरा चेहरा न जाने क्या जादू करे।  रात और दिन आंखों में कटने लगे क्यू तुझसे मिलने की बेचैनी रहे  यार ! अब और दूरी न सही जा रही पास आजा के तुझको कसम है मेरी !!

नज़र | NAZAR | HINDI POEM ON LOVE AT FIRST SIGHT

Image
नज़र  तेरी नज़र ऐसा असर कर गयी  देखते ही दिल में घर कर गयी सुध अपनी मुझे अब कुछ न रही जबसे ख्यालो में मेरे तू बस गयी । 

निशब्द प्रेम : Silent Love | Hindi Poetry On Distance Relationship | Finding Ways In Love

Image
निशब्द प्रेम         बहुत दिनों से  पूछा नहीं हाल  क्या तू भी बेपरवाह हो गया  प्यार की राह दिखा के मुझे  खुद अपने पथ से गुमराह हो गया  । सिखाया तो तुमने ही है दुनिया में बस प्यार ही है बांधे जो दिल से दिल को  ऐसी कोई डोर भी है  । है राह दिखाना आसान बहुत पर उसपे चलना मुश्किल है  खोखले समाज की सोच बदलना न मुमकिन है  फासले ही अच्छे है जो होके दूर भी पास है  जो हो नहीं सकता  यार मेरे क्यू उसपे तुझे विश्वास है ।  सच तो आखिर सच ही है हर राह की न  मंज़िल है  इस रंग बदलती दुनिया में निशब्द होना ही वाजिब है  ।

समय - पीछे मुड़ के देख | TIME - BUSY LIFE | RECALLING OLD DAYS l HINDI KAVITA ON TODAY'S RUNNING LIFE

Image
समय - पीछे मुड़ के देख  पीछे मुड़के देखू तो याद आए कैसे बितायी ज़िन्दगी जो जी आए  सोचु तो हर दिन का हिसाब है याद करू तो लगे कल की बात है ।  क्या कभी तुमने महसूस किया ? संघर्ष में हर दिन बीत गया  कुछ संघी साथी छूट गए कुछ अपने हमसे रूठ गए  ।   कोई आके दिल में बस गया तो कोई दूर हमसे चला गया  कहना , सुनना और कितनी बातें कैसे काटे दिन और काटी रातें  ।  क्या था बचपन ! क्या रही जवानी ! खिलोने , किताबें और प्रेम कहानी  आस पड़ोस और रिश्तेदार शादी जन्मदिन और तीज त्यौहार  माँ बाप का घर वो अपनापन  निश्चिन्त स्वाभाव और बड़बोलापन  । हुई शादी चल दिए घर नए  मिला नया परिवार ससुराल में  समझते जिन्हे  कई साल  लगे देवर, जेठ और सास ससुर हमारे  सलोना सा पति जो नखरे उठाये हर बात पे अपनी सहमति जताये । बाल बच्चे और घर ग्रहस्ती  रिक्शा, मेट्रो और ऑफिस की जल्दी वाह री लाइफ तू कैसे गुज़री हर उम्र मेरी तुझे छू के निकली।  चाहू बैठना तेरे साथ एक दिन पूछू तुझसे क्या है जल्दी ? क्यू इतनी जल्दी है बीत रही ! ठहर जाना क...

न ठहर बस बढ़ता चल !! | प्रेरणादायक कविता | Motivational Hindi Poem | Inspirational Poetry | Hindi kavita on boosting Courage & Optimism

Image
प्रेरणादायक कविता -न ठहर बस बढ़ता चल !!      हार के पीछे जीत छुपी है तेरे कर्मो पे तेरी तकदीर टिकी है ।  हिम्मत न हार बस आगे बढ़  हर रात के पीछे सुबह खडी है ।  रख हौसलों में इतना दम के दुखों की कमर तोड़ दे  ।  जिस पथ पे कांटे हो बिछे  उस पथ पे कलिया बिखेर दे  ।  न बाल बांका कर सके  तेरा कोई  कहीं कभी  ।  तू ऐसी एक चट्टान बन जो शत्रुओं का रास्ता रोक दे  ।  तू याद बस अपना लक्ष्य रख बनके अर्जुन तरकश तैयार रख  ।  ज़िन्दगी की रुकावटो को  अपने हित में लेके चल  ।  न मिले जीत कोई बात नहीं अपनी हार से सीख लेके चल  ।  जीवन  एक  परीक्षास्थल है यहाँ कोई उ त्तीर्ण तो कोई विफल है  ।  तेरी  हार में भी जीत है  एक तजुर्बा, एक विश्वास है  ।  तू फिर से उठ और कोशिश कर  बढ़के आगे अपनी जीत हासिल कर   ।। 

इश्क़ |Love Poetry | Valentine's Day Poetry With Image | Love Quotes | God's Gift Love

Image
Valentine' Day हर उम्र का सवाल है  क्यू इश्क़ बेहिसाब है थाह न इसका मिले है !  डूब के जो पार लगे है  वही तो  जीवन में तरे है   जिसे प्यार के बदले  प्यार मिले है !!

अनकहे प्यार के रिश्ते | KNOWN LOVE RELATIONS | TRUE RELATIONS 2022 l HINDI

Image
अनकहे प्यार के रिश्ते  शुक्रिया उन रिश्तों का जिन्होंने तनहा छोड़ दिया हम बेवजह सोचते थे ,  वो दिल से जुड़े है।  वो रात - दिन की बातें ,  हसीं और ठहाके वो कहना वो सुनना   हम ही चाहते है।  बातों में आना खुद को समझाना  झूठ को भी सच मान जाना इस धोखे में रहना  हम ही  चाहते है।  जानते है ! तुमसे  निभेगा नहीं फिर भी रिश्ता निभाना  हम ही चाहते है।        TheMisVi.Com प्यार अपना है जो  तुमसे  जुड़े है चालाकी को भी नसमझी कहे है   तुम्हे क्या पता हम क्या जानते है ? तुमसे ज्यादा तुम्हे हम पहचानते है  । ।    Kindly watch Short Video on Rishte

साथ | LOVE QUOTE | LOVE POETRY | MEMORIES

Image
साथ ************************   कई बार मैं ये सोच के खुश हो जाता हूँ      के तूने थोड़ी ही सही ,     ज़िन्दगी मेरे साथ गुज़ारी है Kindly Watch Short Video On  Sath

ऐतराज़ | HEART TOUCHING POETRY ON LOVE | MISSING YOU | LOVE QUOTES

Image
ऐतराज़ ***************************** दूर हूँ तुझसे पर दिल तो तेरे पास है तू कहे या न कहे तेरे दर्द का एहसास है जान गए साथ रहना मुमकिन नहीं अपना इसीलिए अब मुझे तुझसे न कोई ऐतराज़ है।   Pls Watch Short Video On Aitraaj

साएं | Past Memories | Missing Old days | Sad poetry On love | Yaadein

Image
साएं *************************** छोड़ आये हम वो घर , वो दीवारें  अपनी मोहब्बत और उनके  फ़साने मिला लिए कदम जिंदगी के साथ और लेके चल दिए बीते लम्हों के साएं।।   

ज़िन्दगी | Short Poetry On Life | Sad Status on Life

Image
ज़िन्दगी  ************************** ज़िन्दगी  ने जो  दिया वो हँस के ले लिया कभी गिला कभी शिकवा कुछ न किया हैरत है ! ज़िन्दगी को एहसास न हुआ  मारा मुझे वहीं जहाँ मेरा ज़ख्म था हरा।  Dear friends Kindly Watch Short Video On  Zindagi

श्री राधे कृष्णा | Kavita On Shri Radhey Krishna | Kanha Status | Bhakti | Devotional Krishna Bhajan

Image
           श्री राधे कृष्णा  ************************** तुझसे मिलने का बहाना है श्याम दिल तेरा दीवाना है तेरे चरणों में खज़ाना है सब छोड़ अब शरण तेरी आना है।  झूठ और सच को पहचाना है फरक अब मोह माया  में जाना है आंखों में अब तुझको बसाना  है जो सच है दर्शन उसका पाना है।  हरी नाम मुझको बड़ा प्यारा है एक तेरी आस का सहारा है हो गई है प्रीत तुझसे मोहन अब और कुछ न मुझे पाना है।   Pls watch short video on Shri Radhey

प्रेणादायक सुविचार | MOTIVATIONAL QUOTE ON LEARNINGS FROM LIFE | LIFE QUOTE | THOUGHT FOR LIFE

Image
Motivational Quote  ************************* ये ज़िन्दगी हमें बहुत कुछ सीखा देती है  गिरना, फिर उठना, फिर उठ के गिरना  और आखिर में एक परिपक्व इंसान बना देती है।   Kindly Watch Short Video On Motivational quote