अनकहे प्यार के रिश्ते | KNOWN LOVE RELATIONS | TRUE RELATIONS 2022 l HINDI
| अनकहे प्यार के रिश्ते |
शुक्रिया उन रिश्तों का
जिन्होंने तनहा छोड़ दिया
हम बेवजह सोचते थे ,
वो दिल से जुड़े है।
वो रात - दिन की बातें ,
हसीं और ठहाके
वो कहना वो सुनना
हम ही चाहते है।
बातों में आना
खुद को समझाना
झूठ को भी सच मान जाना
इस धोखे में रहना
हम ही चाहते है।
जानते है ! तुमसे निभेगा नहीं
फिर भी रिश्ता निभाना
हम ही चाहते है।
TheMisVi.Com
प्यार अपना है जो तुमसे जुड़े है
चालाकी को भी नसमझी कहे है
तुम्हे क्या पता हम क्या जानते है ?
तुमसे ज्यादा तुम्हे हम पहचानते है ।।
Kindly watch Short Video on Rishte
Comments
Post a Comment
Comments