Saturday, September 20, 2025

धरती माँ तेरे तेरे चरणों में स्वर्ग मिले # प्रकृति की देन #Nature Is The Real Treasure # Nature Is The Source Of Our Life Protect & Preserve It

खूबसूरत दृश्य जो मैंने  देखा

वो है प्रकृति की देन बड़ी 

और  लगाओ पेड ,वनस्पतियां 

जिनकी  है हमको  जरुरत बड़ी 


अपनी धारती से मिलता 

फसल , फूल ,फल का चांदी सोना 

क्यों न इनका संचय करे हम 

और ख़तम करे पेड़ो  का कटना 


हरियाली में जीवन है 

इनसान तो क्या !

पशु पक्षी भी आभारी है 


पहाड़, नदिया, पेड़ और जंगल 

ईश्वर का ही रूप है

देते हमको जल ,जीवन जो

उनका रखवाला कौन है ?


जागरूक हो और आगे बढ़ो

प्राकृतिक सुंदरता न नष्ट करो 

पुजनिया है धरती अपनी 

इसको अपने सर माथे रखो 


मिटे अपनी थकान सारी

आंखों को आराम मिले

सुन सकू जहाँ मैं अपने दिल की 

धरती माँ  तेरे तेरे चरणों में स्वर्ग मिले । । 












1 comment:

  1. रचना सर्वोत्तम। सराहनीय‌।

    ReplyDelete

Favourites

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लग जाऊ दरख्तों से #श्रृंगार हुआ है धरती का चमक रही बनके हरियाली

इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से मिल रहे है गले अपने अपनों से  समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी...

Popular