Posts

Showing posts from April, 2023

माखन चोर नन्द किशोर #जय श्री राधे

Image
  *************************************** माखन चोर नन्द किशोर नटखट कान्हा और रणछोड़  प्रेम की राह दिखाने वाले हरी बोल हरी बोल 

उद्देश्य नहीं बदले करते # सुविचार #Motivational Poetry

Image
  * सुविचार* गिरने के डर से  चलना नहीं छोड़ा करते रास्ता मुश्किल हो तो क्या उद्देश्य नहीं बदले करते हार या जीत,  दो ही तो ओहदे है पराजय की डर से  कोशिश नहीं छोड़ा करते अवसर देर से सही मिलते ज़रूर है  निराश होके ज़िन्दगी के कपाट बंद किया  नहीं  करते 

ॐ नमो भगवते वासुदेवा # जय जगदीश हरे

Image
  **************************************** क्या कहु तुमसे  तुम्हे सब पता  है  बिन बोले सब जान लो तुम में वो कला  है तेरा ही जीवन  प्रभु तेरी ही साँसे है संपर्पण तुम्ही को मेरी तो पहचान तुम्ही हो करू सेवा भक्ति   मैं निष्ठां से तेरी  कृष्णा, कृपा करो ऐसी  जिसमे भलाई हो सबकी  **********************************

श्री गणपति मंगलकारी # Jai Ganesha

Image
****************************************** मात पिता है संसार  जिनके बुद्धि के देवता जिन्हे सब कहते  खाते जो मोदक मिष्ठान मूषक की सवारी  करते  गणराज वही तो  है अपने गणपति  महाराज

True Quotes #समय को अपना समय दो

Image
  ************************************************* समय को अपना समय दो  वही  तो अनमोल है जो आपको  ज्ञान दे  उस से बड़ा कौन है  वक़्त पे जो काम आये वही तो घनिष्ट है जो बढ़के हाथ थाम ले वही तो सच्चा मीत है 

True Quotes #Positive Facts Of Life

Image
********************************** आपको आपकी उम्र नहीं आपका बड़प्पन बड़ा बनाता है झुकने से आपका मान कम नहीं और बढ़ जाता है अच्छी संगत से सद्गुण है आते  और जीवन सफल हो जाता है  शिक्षा से है ज्ञान मिलता जीने का सलीका आ जाता है प्रेम से है परवाह आती  और जीने का उद्देश्य मिल जाता है। 

लक्ष्य पे ध्यान केंद्रित कर #Motivational Poem #Believe In Yourself

Image
प्रेणादायक कविता  ************************************************ बुरे समय को पीछे छोड़  बढ़ना है आगे की ऒर बिना रुके ऒर बिना डरे अपनी मंज़िल की ऒर बढे  राह की  रुकावटें  मेहनतो से हट जाएँगी  जटिल परेशानियां  पराक्रम से सरल हो जाएँगी  मूँद ले आंखों को अपनी  लक्ष्य पे ध्यान केंद्रित कर भूल के अतीत ऒर भविष्य  वर्तमान को मजबूत कर  बस कदम उठा  ऒर कूच कर जीत होगी ज़रूर  बस खुद पे विश्वास कर   Pls enjoy the short clip of Motivation Quotes

ॐ # हर हर महादेव #ॐ नमः: शिवाय

Image
 ॐ    ******************************* देखा है सपने में तुमको  सिर तेरे दर पे झुका है  तब से खुश हूँ ये सोच के मैं  के प्रभु ने दर्शन दिया है  

श्री राधे कृष्णा # सृष्टि के रचयिता

Image
श्री राधे कृष्णा       ***************************************** सागर है नयन मुख में ब्रह्माण्ड  अधरों पे रहती है मुस्कान सृष्टि के रचयिता  हो कृष्णा तुम तो  प्रभु ! मैं तेरे चरणों की रज समान 

आपकी मुस्कराहट #Your Smile :)

Image
*******************************  आपकी  मुस्कराहट  आपकी सुंदरता बढाती है आपका ब्लड प्रेशर कम करती है आपको तनाव मुक्त करती है  और ये प्राकृतिक दर्द निवारक है

कोंपले - #New Buds #Hindi Poem On leaves

Image
Leaves : पत्तियाँ  *********************************** धूप - छाव से बेखबर  पतझड़ - बसंत से अंजान पेड़ो पर फिर आयी है कोंपले लेके एक नयी पहचान  दमकती सी इठलाती हुई सजी हुई है डाली पे चमक रही हीरे जैसी वृक्षों  की हर टहनी पे  देख के मन है प्रस्सन हुआ बच्चा जैसा खिलखिला रहा  इन धानी रंग की पत्तियों ने   दरख्तों को सजा दिया देखने है इन्हे सारे मौसम वसंत, ग्रीष्म, वर्षा ,शरद हेमत और शीत ऋतू  पत्तियाँ है पेड़ का अहम् भाग  इनसे ही  पेड़ का भोजन बनता  और जीवो को प्राणवायु मिलता  कोंपले से पत्ती बनने का सफर  अपने आप में है एक सबक  शाखाओं से अपनी जुड़े रहे  स्वय को खुश और व्यस्त रखे  l

नंदीश्वर #जय नंदी देव #ॐ नमः शिवाय

Image
जय नंदी देव    ********************************************* किसी और की ज़रूरत नहीं प्रभु , तेरा होना ही काफी है  तुम सामने रहो महादेव मेरे  तेरी भक्ति में ही शक्ति है 

कलयुग के रिश्ते # Today's Relations

Image
 कलयुग के रिश्ते *********************************************** कलयुग के रिश्तों  का  इतना सा फ़साना है  न मुझे कोई मतलब तुमसे  न तुम्हे ही कोई रिश्ता निभाना है  मिया बीवी और बच्चे बस  बाकि सबसे औपचारिकता निभाना है  और रिश्तों से कोई दरक़ार नहीं  एक नाम का बोझ उठाना है अपना खाना ही  मुश्किल है यहाँ किसको बना के खिलाना है  अब प्यार नहीं तकरार है तेरे मेरे की मार है पैसों ने लेली  जगह सबकी हाल पूछना भी दुश्वार है बड़ा परिवार और ज़ादा सुख  वो तो सपना पुराना है  हम दो और हमारे दो इससे आगे क्या किसी को जाना है  छोटा परिवार और भीड़ कम अब ये नया नारा है दादा दादी और नाना नानी  वो तो गुज़रा ज़माना है माँ - बाप को पहचान ले बच्चे  तो समझो गंगा नहाना है  l