Tuesday, April 25, 2023

ॐ नमो भगवते वासुदेवा # जय जगदीश हरे

 










****************************************

क्या कहु तुमसे 

तुम्हे सब पता है 

बिन बोले सब जान लो

तुम में वो कला है


तेरा ही जीवन 

प्रभु तेरी ही साँसे

है संपर्पण तुम्ही को

मेरी तो पहचान तुम्ही हो


करू सेवा भक्ति  

मैं निष्ठां से तेरी 

कृष्णा, कृपा करो ऐसी 

जिसमे भलाई हो सबकी 

**********************************




No comments:

Post a Comment

Favourites

किसी रोज़ तुमसे कहेंगे # Love # Attachment# Valentine # Relationship # Marriage

किसी रोज़ तुमसे कहेंगे तेरी पलकों की छाए रहेंगे सबकी नज़रों से खुद को छुपाके तेरी बाहों में मेह्फूस रहेंगे किसी रोज़ तुमसे कहेंगे तेरी दुनिया म...