Tuesday, April 25, 2023

ॐ नमो भगवते वासुदेवा # जय जगदीश हरे

 










****************************************

क्या कहु तुमसे 

तुम्हे सब पता है 

बिन बोले सब जान लो

तुम में वो कला है


तेरा ही जीवन 

प्रभु तेरी ही साँसे

है संपर्पण तुम्ही को

मेरी तो पहचान तुम्ही हो


करू सेवा भक्ति  

मैं निष्ठां से तेरी 

कृष्णा, कृपा करो ऐसी 

जिसमे भलाई हो सबकी 

**********************************




No comments:

Post a Comment

Favourites

किस्मत # Luck #Gratitude

कुछ ऐसे  किस्मत आज़मायी है  के बुराई में भलाई है हर ठोकरे है सबक हर बेज़्ज़ती भुलाई है  किस्मत के फैसलों पे हामी है बाकि तो बातें बेमानी है जो ...