Tuesday, April 25, 2023

ॐ नमो भगवते वासुदेवा # जय जगदीश हरे

 










****************************************

क्या कहु तुमसे 

तुम्हे सब पता है 

बिन बोले सब जान लो

तुम में वो कला है


तेरा ही जीवन 

प्रभु तेरी ही साँसे

है संपर्पण तुम्ही को

मेरी तो पहचान तुम्ही हो


करू सेवा भक्ति  

मैं निष्ठां से तेरी 

कृष्णा, कृपा करो ऐसी 

जिसमे भलाई हो सबकी 

**********************************




No comments:

Post a Comment

Favourites

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लगा लू आज़ादी #श्रृंगार हुआ धरती का चमक रही बनके हरियाली #आज़ादी

इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से मिल रहे है गले अपने अपनों से  समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी...

Popular