Tuesday, January 03, 2023

ऐतराज़ - अब ये दिल टूट चूका है | Hindi POETRY ON BREAK-UP | MOVING AHEAD IN RELATIONSHIP

Hindi  POETRY ON BREAK-UP 









********************************

POETRY ON BREAK-UP





***********************************************

मेरा दिल अब टूट चुका है 

तेरी बातों से रूठ चुका है  !

तेरे रोज़ नए अफ़साने सुन 

मेरा मन अब ऊब  चुका है । 


हर बात पे तेरी संशय है 

प्यार से बड़ा क्या गम है  !

हर रोज़ रूठने  मनाने से 

मेरा दिल अब थक चुका है 


हर दिन एक नया बहाना है

अब हमने पहचाना है  !

थोड़ी तो मोहब्बत सच्ची है 

 पर उसमे भी  खुदगर्ज़ी  है 


न कोई  शिकायत तुझसे है 

न ही कोई वास्ता रहा है !

तेरी हर नादानी पे 

अब मुझको ऐतराज़ हुआ है । 


यार मेरे मैं तेरे सदके 

ख़तम किये सब अपने रिश्ते  !

होगी अब शुरुवात नई 

तेरी राह से मिलती मेरी राह नहीं ।। 

2 comments:

Favourites

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लगा लू आज़ादी #श्रृंगार हुआ धरती का चमक रही बनके हरियाली #आज़ादी

इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से मिल रहे है गले अपने अपनों से  समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी...

Popular