Thursday, May 12, 2022

तेरे प्यार को धोखे का नाम दे दिया | Hindi Poetry On Love & Life

तेरे प्यार को धोखे का नाम दे दिया 









********************************

तेरे प्यार को धोखे का नाम दे दिया

जब कुछ न कर सके तुझे इलज़ाम दे दिया


वक़्त की साजिशों पे ज़ोर नहीं अपना

ज़िन्दगी को इसलिए एक चाल कह दिया 


बिताया समय मैंने जो साये में तेरे 

उस  वक़्त को घनी धूप की छाँव कह दिया 


क्या सज़ा देते अपनी किस्मत को हम 

फैसलों को इसलिए मंज़ूर कर लिया 


1 comment:

  1. सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है।

    ReplyDelete

Favourites

किस्मत # Luck #Gratitude

कुछ ऐसे  किस्मत आज़मायी है  के बुराई में भलाई है हर ठोकरे है सबक हर बेज़्ज़ती भुलाई है  किस्मत के फैसलों पे हामी है बाकि तो बातें बेमानी है जो ...