Posts

Showing posts from June, 2025

किसी रोज़ तुमसे कहेंगे # Love # Attachment# Valentine # Relationship # Marriage

Image
किसी रोज़ तुमसे कहेंगे तेरी पलकों की छाए रहेंगे सबकी नज़रों से खुद को छुपाके तेरी बाहों में मेह्फूस रहेंगे किसी रोज़ तुमसे कहेंगे तेरी दुनिया में आके बसेंगे फुर्सत से देखेंगे चेहरे को तेरे निहारेंगे तुमको नैना ये मेरे  किसी रोज़ तुमसे कहेंगे जीना का तेरे सहारा बनेंगे जहाँ पूरे होंगे दोनों के सपने  ऐसा किसी गुलिस्तां में रहेंगे 

Positive Quote on Life & Travel #Beauty

Image
एक सफर ख़तम हुआ अब दूसरा शुरू है ये सिलसिला है ज़िन्दगी का यहाँ रुकना कहाँ है !!  

सुकून है वहां घर है जहाँ # सुप्रभात #Positive Quote

Image
सुकून है वहां घर है जहाँ  :))

कृष्णा तुम संग इश्क़ ऐसा हुआ है # Radha Krishna The Complete Spiritual & Divine Love

Image
अधूरा हो के भी पूरा हुआ है  कृष्णा तुम संग इश्क़ ऐसा हुआ है है गजरे में जैसे समायी खुशबू मुझ में तू ऐसे समाया हुआ है जैसे चाँद संग रहते है तारे सितारे  नाचे मोर सावन में पपीहा पुकारे  करे कुहू  कोयल और बदरा घिरआये इन्ही बीच हम भी नभ बन बरस जाये  मिल मिटटी में खुशबू कभी अलग न हो पाए  बन नदिया की लहरें सागर से मिल जाये  हर रूप में बिखरा है प्रेम अपना  जो राधा कृष्णा को अलोकिक कर जाये