![]() |
| प्रेरणादायक कविता |
**********************************************************
तराश कर हुनर को तेरे
तुझे कामयाब बना रही
जो हर चेहरे को पहचान ले
मैं वो आईना दिखा रही
हर रात के बाद सुबह होगी
ये बात तुझे समझा रही
ज़िन्दगी है नाम मेरा
जीना तुझे मैं सीखा रही l
Short Clip On Motivational Quote

बहुत सुंदर
ReplyDeleteमैं गुरु बना लेता हूं आप को
ReplyDelete