Thursday, February 24, 2022

कसम है मेरी | KASAM | HINDI POETRY ON LOVE | LIKING SOMEONE | IN LOVE | FEELINGS FOR LOVE

कसम है मेरी 









तेरी नज़र ऐसा असर कर गयी 

देखते ही दिल में घर कर गयी

सुध अपनी मुझे अब कुछ न रही

जबसे ख्यालो में मेरे तू बस गयी । 


उमीदे तुझसे अब जुड़ने लगी

फिर से जीने की मन में उमंगें बढ़ी

जो कही न किसी से वो बातें कहीं

जबसे जीने की तेरे संग कस्मे हुई। 


अब तो दिन में सपने सजोने लगे

जबसे नाम  तेरा हम जपने लगे 

क्यू न कोई मुझे अब तुझसा लगे

तेरा चेहरा न जाने क्या जादू करे। 


रात और दिन आंखों में कटने लगे

क्यू तुझसे मिलने की बेचैनी रहे 

यार ! अब और दूरी न सही जा रही

पास आजा के तुझको कसम है मेरी !!

2 comments:

Comments

Favourites

तोतू My Lucky Parrot, परिंदो के लिए ही बना आसमान है

है एक कहानी तोतू की  मेरे प्यारे से तोते की मिला था अँधेरी रात में फसा था किवाड़ की आड़ में था बस महीने भर का सहमा हुआ सोचा क्या करू अब इसका  ...

Popular